GENERAL SCIENCE QUESTIONS IN HINDI


जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर General science questions in Hindi for competitive exams -vitamins विटामिन्स hormones हॉर्मोन steroid स्टेरॉयड से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

इस पोस्ट GENERAL SCIENCE QUESTIONS IN HINDI में हमने CGMPT ,CPMT जैसे Pre Medical Test या Nursing से संबंधित प्रतियोगी छात्र -छात्राओं के लिए Objective Type के Biology से संबंधित खासकर विटामिन्स ,हॉर्मोन,स्टेरॉयड के प्रश्नों को शामिल किया है उम्मीद है यह आपकी जानकारी को बढ़ाने में उपयोगी साबित होगी

General science questions in Hindi for competitive exams

  1. लीडिंग कोशाएँ कहाँ पायी जाती हैं-
    (a) अण्डाशय
    (b) वृषण
    (c) अग्नाशय
    (a) वृक्क।
    Ans-(d)
  2. गोनैडोट्रापिन का स्त्रावण कहाँ होता है-
    (a) वृषण
    (b) अण्डाशय
    (c) पिट्यूटरी
    (d) थाइमस।
    Ans-(c)
  3. मनुष्य में पैराथारमोन की कमी से कौन-सा रोग होता है-
    (a) हाइपर कैल्सीमिया
    (b) हाइपोकैल्सीमिया
    (c) घेघा
    (d) ये सभी।
    Ans-(b)
  4. जड़वामनता किस हॉर्मोन के अनियमित स्रावण से होता है-
    (a) थायरॉइड स्टीमुलेटिंग हॉर्मोन (T.S.H.)
    (b) थाइरॉक्सीन
    (c) कैल्सीटोनिन
    (d) पैराथारमोन।
    Ans-(b)
  5. किस हॉर्मोन का स्त्रावण तन्त्रिका तन्त्र द्वारा नियन्त्रित होता है-
    (a) एड्रीनल कॉर्टेक्स
    (b) पिट्यूटरी अग्रपिण्ड
    (c) पिट्यूटरी का पश्च पिण्ड
    (d) पिनीयल।
    Ans-(c)
  6. यदि रुधिर में ADH की मात्रा कम हो जाये तो मूत्र की मात्रा-
    (a) अप्रभावित रहती है
    (b) कम हो जाती है
    (c)बढ़ जाती है
    (d) इनमें से कोई नहीं।
    Ans-(c)
  7. प्रोजेस्ट्रॉन हॉर्मोन का कार्य होता है-
    (a) गर्भाशय की दीवार में रुधिर की मात्रा बढ़ाना
    (b) गर्भाशय को दीवार को मोटा करना
    (c) गर्भाशय को दीवार में वसा व ग्लाइकोजन का संचय करना
    (a) ये सभी।
    Ans-(d)
  8. निम्न में हॉर्मोन स्त्रावण से कौन प्रभावित नहीं होता-
    (A) रोकेट्स व मंगोलिज्म
    (b) मधुमेह व जड़वामनता
    (c) महाकायता और एक्सोप्थैल्मिया
    (d) मिक्सोडिमा व बौनापन।
    Ans-(a)
  9. सीक्रेटीन का स्रावण कहाँ से होता है-
    (a) वृषण से
    (b) एड्रीनल ग्रन्थि से
    (c) क्षुद्र आन्त्र से
    (d) अग्नाशय से।
    Ans-(c)
  10. अण्डाशय के फटने व अण्डाणु के निकलने के बाद क्या बनता है-
    (a) कॉर्पस कैलोसम
    (b) कॉर्पस एल्बीकेन्स
    (c) कॉर्पस ट्राइओसम
    (d) कॉर्पस ल्यूटियम।
    Ans-(d)
  11. TSH का पूरा नाम क्या है-
    (a) थाइरॉक्सिन स्टीमुलेटिंग हॉर्मोन
    (b) थाइमोन स्टीमुलेटिंग हॉर्मोन
    (c) टायरोसीन स्टीमुलेटिंग हॉर्मोन
    (d) थायरॉइड स्टीमुलेटिंग हॉर्मोन।
    Ans-(d)
  12. ऑक्सीटोसिन का स्रावण कहाँ से होता है-
    (a) थायरॉइड
    (b) थाइमस
    (c) पिट्यूटरी
    (d) एड्रीनल।
    Ans-(c)
  13. कैल्सियम व फॉस्फोरस उपापचय का नियंत्रण करने वाला हॉर्मोन कहाँ से स्रावित होता है-
    (a) अग्नाशय
    (b) थायरॉइड
    (c) थाइमस
    (d) पैराथायरॉइड।
    Ans-(d)
  14. वृद्धि हॉर्मोन है- [ General science questions in Hindi for competitive exams ]
    (a) LH
    (b) ACTH
    (c) STH
    (d) FSH
    Ans-(c)
  15. यदि किसी सामान्य व्यक्ति को एड्रीनेलीन का इन्जेक्शन लगा दिया जाये तो उसके हृदय की-
    (a) गति दर बढ़ जाती है
    (b) संकुचन रुक जायेगा
    (c) गति पहले बढ़ जायेगी तथा बाद में सामान्य हो जायेगी
    (d) गति दर स्थायी रूप में बढ़ जायेगी।
    Ans-(c)
  16. आधुनिक ज्ञान के अनुसार पिनीयलकाय का कार्य है-
    (a) वृद्धि का अंग
    (b) अन्तःस्रावी ग्रन्थि का
    (c) अवशोषी रचना का
    (d) ऐच्छिक कार्यों के केन्द्र का।
    Ans-(b)
  17. एक गर्भवती स्त्री जिसको बच्चा होने से पहले बहुत दर्द चल रहे हों। उसे बच्चा शीघ्र होने के लिए किस
    प्रकार का हॉर्मोन दिया जाये-
    (a) जो चिकनी मांसपेशियों को सक्रिय करे
    (b) जो शरीर के उपापचय दर में वृद्धि करे
    (c) जो रुधिर में ग्लूकोस की मात्रा बढ़ाये
    (d) जो अण्डाशय को उद्दीप्त करे।
    Ans-(a)
  18. बहुत से मनुष्यों का चेहरा गौरिल्ला के समान तथा हाथ-पैर बड़े होते हैं, इसका कारण है-
    (a) भोजन में अधिक विटामिन-C की मात्रा
    (b) यह एक एटाविस्टिक लक्षण है
    (c) थाइरॉक्सिन हॉर्मोन का अधिक स्राव
    (d) वृद्धि हॉर्मोन का परिपक्व अवस्था से पहले ही अधिक स्राव।
    Ans-(d)
  19. बौनापन किस हॉर्मोन की कमी के कारण होता है-
    (b) थाइरॉक्सिन की
    (c) एड्रीनेलीन की
    (d) किसी की नहीं।
    Ans-(b)
  20. स्त्रियों में अण्डोत्सर्जन सामान्यतया होता है-
    (a) रजोधर्म होने से पहले
    (b) रजोधर्म होने के बाद
    (C) रजोधर्म चक्र के बीच में
    (d) रजोधर्म के सात दिन बाद।
    Ans-(c)
  21. कभी-कभी गाय/भैंस के दूध निकालने से पहले इन्जेक्शन लगाया जाता है, वह होता है-
    (a) ऑक्सीटोसिन
    (b) लैक्टिक अम्ल
    (c) लैक्टोज
    (d) प्रोजेस्ट्रॉन।
    Ans-(c)
  22. वह कौन-सी ग्रन्थि है, जो सात वर्ष की आयु में समाप्त हो जाती है-
    (a) थाइमस
    (b) पिनीयल
    (c) हाइपोथैलेमस
    (d) प्लैसेण्टा।
    Ans-(c)
  23. विलीकाइनिन हॉर्मोन स्रावित होता है-
    (a) यकृत से
    (b) कोलन से
    (c) क्षुद्रांत्र से
    (d) आमाशय से।
    Ans-(c)
  24. वृषणों की कौन-सी कोशिकाओं से टेस्टोस्टीरॉन का स्त्राव होता है-
    (A) अन्तराली अथवा लीडिग कोशिकाएँ
    (b) जनन इपीथीलियम की कोशिकाएँ
    (c) सरटोली कोशिकाएँ
    (d) द्वितीयक शुक्राणु कोशिकाएँ।
    Ans-(a)
  25. एक दुर्घटना में चार वर्षीय लड़के की पीयूष का अग्रभाग नष्ट हो गया परन्तु लड़का बच गया, आगे
    चलकर उसे क्या होने की सम्भावना है-
    (a) अधिक मात्रा में थाइरॉक्सिन निकलेगी
    (b) शुक्रजन का प्रेरण होगा
    (c) लड़के की लम्बाई अधिक नहीं बढ़ेगी
    (d) स्तन ग्रन्थियों की बढ़ोत्तरी का प्रेरण होगा।
    Ans-(c)
  26. शिरा में इन्जेक्शन द्वारा इन्सुलिन की अत्यधिक मात्रा देने से किसी व्यक्ति की मृत्यु का क्या कारण हो
    सकता है-
    (a) रक्त में ग्लूकोस की मात्रा का अत्यधिक बढ़ जाना
    (b) रक्त में ग्लूकोस की मात्रा का अत्यधिक घट जाना
    (c) ग्लूकेगान के स्राव का सदमन होना
    (d) हिस्टेमिन का अत्यधिक उत्पादन।
    Ans-(b)
  27. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है-
    (a) LH के प्रभाव से टेस्टोस्टीरॉन का उत्पादन लीडिग कोशिकाओं द्वारा होता है
    (b) प्रोजेस्ट्रॉन का स्त्राव कॉर्पस ल्यूटियम द्वारा होता है और यह बच्चे के जन्म के समय श्रोणी स्नायुओं को नरम
    कर देता है
    (c) ऐस्ट्रोजन का स्राव सरटोली कोशिकाओं और कॉर्पस ल्यूटियम द्वारा होता है
    (d) कॉर्पस ल्यूटियम द्वारा उत्पादित प्रोजेस्ट्रॉन प्लैसेण्टा द्वारा उत्पादित प्रोजेस्ट्रॉन से जैविक रूप में भिन्न होता है।
    Ans-(a)
  28. निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन सूजन विरोधी है-
    (a) सीक्रेटीन
    (b) एपीनेफ्रिन
    (c) ग्लूकोप्रोटीन
    (d) ग्लूकोकार्टीकायड।
    Ans-(d)
  29. किसी महिला में मूंछ-दाढ़ी का आने का क्या कारण हो सकता है-
    (a) तापमान का प्रभाव
    (b) U.V. विकिरण का प्रभाव
    (c) हॉर्मोन का प्रभाव
    (d) प्रदूषण का प्रभाव।
    Ans-(c) [ General science questions in Hindi for competitive exams ]
  30. पीयूष हॉर्मोन में से किसका स्राव हाइपोथैलेमस के द्वारा नियन्त्रित होता है-
    (a) TSH एवं कार्टीसोल
    (b) FSH और प्रोजेस्ट्रॉन
    (c) कार्टिकोट्रॉपिन (ACTH), वृद्धि हॉर्मोन (GH) और वेसोप्रेसिन
    (d) ल्यूटीनाइजिंग हॉर्मोन (LH), वृद्धि कार्टिकोट्रॉपीन (ACTH) और थायरोट्रॉपीन (TSH) ।
    Ans-(d)
  31. निम्न में से किस एक जोड़े में एक देह भाग और उससे निकलने वाले हॉर्मोन का सही जोड़ा है-
    (a) थायरॉइड-एपीनेफ्रिन
    (b) अग्नाशय की अल्फा कोशिकाएँ-ग्लूकेगॉन
    (c) अग्रपिट्यूटरी-एड्रीनेलीन
    (d) आमाशयी एपीथीलियम-सीक्रेटीन।
    Ans-(b)
  32. इन्सुलिन न बनने से क्या होता है-
    (a) एडीसन रोग
    (b) कुशिंग रोग
    (c) डायबिटीज इंसीपीडस
    (d) डायबिटीज मैलिटस।
    Ans-(d)
  33. एक महिला जिसकी पिट्यूटरी बीमारी द्वारा नष्ट हो गयी है, वह किन परिस्थितियों में बच्चा जन सकती
    (a) यदि उसे प्रतिदिन थोड़ी मात्रा में FSH और LH दिया जाये
    (b) यदि उसको प्रतिदिन थोड़ी मात्रा में FSH और LH दिया जाये और 15 वें दिन बड़ी मात्रा में LH दिया जाये
    (c) यदि उसको 14वें दिन तक प्रतिदिन 20 माइक्रोग्राम एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रॉन दिया जाये
    (d)यदि उसे अण्डोत्सर्ग के बाद 28 दिनों तक प्रतिदिन थोड़ी मात्रा में एस्ट्रोजन दिया जाये।
    Ans-(d)
  34. पश्च पिट्यूटरी में क्या एकत्र होकर स्रावित होता है-
    (a) एप्टोडाइयूरेटिक हॉर्मोन (ADH) और पुटिका प्रेरक हॉर्मोन (FSH)
    (b) थायरॉइड प्रेरक हॉर्मोन (TSH) प्रोलैक्टिन
    (c) ल्यूटोनाइजिंग हॉर्मोन (LH) और सोमैटोट्रॉपिक हॉर्मोन
    (d) वेसोप्रेसिन और ऑक्सीटोसिन।
    Ans-(d)
  35. यदि एक नारी में नर के लक्षण जैसे-दाड़ी का आना, गर्भाशय और अण्डाशय का अपह्रास, भगशेफ
    का विवर्धन इत्यादि का विकास आरम्भ हो जाता है तो इसका क्या कारण है-
    (a) एस्ट्रोजन एवं टेस्टोस्टीरॉन का अत्यधिक उत्पादन
    (b) पश्च पीयूष का क्षतिग्रस्त होना
    (c) एड्रीनल एण्ड्रोजनों का अत्यधिक उत्पादन
    (d) शल्य क्रिया द्वारा स्तनग्रन्थियों को निकाल देना।
    Ans-(c)
  36. डायबिटीज इन्सीपीडस का क्या इलाज है-
    (a) इन्सुलिन देना
    (b) ग्लूकेगान देना
    (c) एण्टीडाइयूरेटिक हॉर्मोन (ADH) देना
    (d) एण्टीहिस्टेमिन देना।
    Ans-(c)
  37. निम्नलिखित में से किससे एडीसन्स रोग होता है-
    (a) एड्रीनल ग्रन्थि को मज्जा की अधिक्रिया
    (b) एड्रीनल ग्रन्थि के वल्कीय (Cortex) भाग को अभिक्रिया
    (c) एड्रीनल ग्रन्थि को मज्जा की अल्पक्रिया
    (d) एड्रीनल ग्रन्थि के वल्कीय अल्पक्रिया।
    Ans-(d)
  38. एक्सोप्थैल्मिक गायटर किस कारण होता है-
    (a) थायरोकैल्सीटोनिन के अतिस्रावण से
    (b) थायरोकैल्सीटोनिन के अल्पस्रावण से
    (c) थायरॉक्सिन के अतिस्रावण से
    (d) थायरॉक्सिन के अल्पसावण से।
    Ans-(c)
  39. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन पानी तथा खनिज उपापचय का नियंत्रण करता है-
    (a) प्रोजेस्ट्रॉन
    (b) इन्सुलिन
    (c) सक्कस एण्टेरिकस
    (d) डीऑक्सीकार्टीकोस्टीरॉन।
    Ans-(c)
  40. हॉर्मोन के बारे में क्या सच है-
    (a) एक जाति में बने हॉर्मोन प्रायः दूसरी जाति में भी वही कार्य करते हैं
    (b) हॉर्मोनों को केवल अधिकता से ही गम्भीर परिणाम निकलते हैं
    (c) रासायनिक दृष्टि से हॉर्मोन सदा स्टीरॉयड होते हैं
    (d) हॉर्मोन शरीर के कुछ भागों से भण्डारित किये जा सकते हैं, जैसे-यकृत तथा थायरॉइड में।
    Ans-(a)
  41. लम्बी हड्डियों का सामान्य से अधिक लम्बा हो जाना एक हॉर्मोन के अधिस्त्राव से होता है, वह हॉर्मोन
    कहाँ से स्रावित होता है-
    (a) पीयूष को अग्रपालि से
    (b) पीयूष की पश्चपालि से
    (c) पीयूष की पार्स इण्टरमीडिया से
    (d) थायमस से।
    Ans-(a)
  42. कुशिंग रोग निम्नलिखित में से किस हॉर्मोन के अधिक स्रावित होने से होता है-
    (a) इन्सुलिन
    (b) थाइरॉक्सिन
    (c) वृद्धि हॉर्मोन
    (d) ग्लूकोकार्टीकॉएड।
    Ans-(d)
  43. डायबिटीज मैलीटस किसके न बनने के कारण होता है-
    (a) ग्लूकेगॉन
    (b) इन्सुलिन
    (c) कैल्सीटोनिन
    (d) वैसोप्रेसिन।
    Ans-(b)
  44. ग्लूकेगॉन का स्राव लैंगरहैन्स द्वीपिकाओं में किनमें होता है और उसका क्या प्रभाव है-
    (a) अल्फा कोशिकाओं में और रक्त शर्करा को कम करती है
    (b) बीटा कोशिकाओं में तथा रक्त शर्करा के स्तर पर कोई प्रभाव नहीं करता है
    (c) बीटा कोशिकाओं में तथा यह ग्लूकोस के ग्लाइकोजन में बदलने को प्रेरित करता है
    (d) अल्फा कोशिकाओं में तथा ग्लाइकोजन का ग्लूकोस में परिवर्तित होने से प्रेरित करता है।
    Ans-(d)
  45. निम्न में से कौन-सा कथन सही( True) है-
    (a) वृद्धि हॉमोन के अल्पसाव से एक्रोमेगाली हो जाती है
    (b) फॉलिकिल स्टोभुलेटिंग हॉर्मोन वृषणों को उत्तेजित करता है ताकि वे शुक्राणु कोशिकाएँ बनायें
    (c) ल्यूटीनाइजिंग हॉर्मोन स्तन ग्रन्थियों को उत्तेजित करता है ताकि वे दूध उत्पन्न करें
    (d) एड्रोनेलीन रक्त दाब कम करता है।
    Ans-(d)
  46. कौन-से अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि प्रतिरक्षा से सम्बन्धित है-
    (a) पिनीयल
    (b) थाइमस
    (c) पीयूष
    (d) एड्रीनल।
    Ans-(b)
  47. जीवन रक्षक हॉर्मोन किस ग्रन्थि द्वारा स्वावित होता है-
    (a) एड्रीनल ग्रन्थि
    (b) हाइपोथैलमस ग्रन्थि
    (c) पीयूष ग्रन्थि
    (d) थायरॉयड ग्रन्थि।
    Ans-(a)
  48. आयोडीन( iodine) की कमी से होने वाला रोग है-
    (a) क्रिटेनिज्म
    (b) मिक्सोडिमा
    (c) गॉइटर
    (d) टिटेनी।
    Ans-(c)
  49. अवटुवामनता (क्रिटेनिज्म) निम्न ग्रन्थि के अल्पस्त्रावण से होता है-
    (a) थाइरॉयड ग्रन्थि
    (b) पीयूष ग्रन्थि
    (c) पैराथायरॉयड ग्रन्थि
    (d) एड्रीनल ग्रन्थि।
    Ans-(a)
  50. कौन-सी अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि वृद्धावस्था में निष्क्रिय हो जाते हैं-
    (a) एड्रीनल
    (b) पिनीयल
    (c) थाइमस
    (d) पीयूष।
    Ans-(c)
  51. नर में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों के लिए आवश्यक हॉर्मोन है-
    (a) टेस्टोस्टीरॉन
    (b) प्रोजेस्ट्रॉन
    (c) एस्ट्रोजेन
    (d) रीलेक्सिन।
    Ans-(a)
  52. मादा में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों के लिए आवश्यक हॉर्मोन है-
    (a) टेस्टोस्टीरॉन
    (b) प्रोजेस्ट्रॉन
    (c) एस्ट्रोजेन
    (d) रीलेक्सिन।
    Ans-(c)
  53. FSH और LII दोनों हॉर्मोन को मिलाकर कहते हैं-
    (a) आपातकालीन हॉर्मोन
    (b) GTH
    (c) न्यूरोहॉर्मोन
    (d) दाबरोधी हॉर्मोन्स।
    Ans-(b)
  54. सार्वजनिक वितरण के लिए दिये जाने वाले खाने के नमक में थोड़ी मात्रा में आयोडाइड मिला दिया जाता
    है ऐसा इसलिए करते हैं ताकि-
    (a) वृक्क ठीक प्रकार से कार्य करके जल सन्तुलन बनाए रखें
    (b) सोडियम क्लोराइड शरीर में पूरी तरह से उपयोग में आ सके
    (c) गलगण्ड (Goitre) का होना रोका जा सके
    (d) शरीर में आवश्यकता से अधिक पानी एकत्रित न हो सके।
    Ans-(c)
  55. यदि अण्डोत्सर्ग के बाद गर्भाधान नहीं होता तो कॉर्पस ल्यूटियम-
    (a) प्रोजेस्ट्रॉन की उपस्थिति में बना रहता है
    (b) थोड़े ही समय में अपघटित हो जाता है
    (c) सक्रिय होकर खूब सारा FSH और LH का स्राव करता है
    (d) बड़ी मात्रा में ऑक्सीटोसिन तथा रिलैक्सीन बनाता है।
    Ans-(b)
  56. ग्लूकेगॉन हॉर्मोन-
    (a) का प्रभाव इन्सुलिन के प्रभाव के विपरीत होता है
    (b) अग्नाशय की बीटा कोशिकाओं में बनता है
    (c) ग्लूकोस को ग्लाइकोजन में बदलता है
    (d) मधुमेह के उपचार में काम आता है।
    Ans-(a)
  57. यौवनारम्भ के समय पर व्यक्ति के शरीर में विशिष्ट परिवर्तन लाने के लिए उत्तरदायी हॉर्मोन कौन-सा
    (a)टेस्टोस्टीरॉन
    (b) एस्ट्रोजन
    (c) FSH
    (d) LH.
    Ans-(a)
  58. पीयूष ग्रन्थि की पश्चपालि यह भी कहलाती है-
    (a) हाइपोफाइसिस
    (b) एडिनो हाइपोफाइसिस
    (c) न्यूरोहाइपोफॉइसिस
    (d) पार्स इण्टरमीडिया।
    Ans-(c)
  59. निम्न में से कौन-सी रचना अस्थायी वाहिनीग्रन्थि की तरह कार्य करती है-
    (a) पिनीयल
    (b) अग्नाशय
    (c) प्लैसेण्टा (अपरा)
    (d) पैराथायरॉइड।
    Ans-(c)

उम्मीद है यह पोस्ट General science questions in Hindi for competitive exams आपको जरूर पसंद आई होगी

Plant hormones in Hindi पादप हार्मोन -जीव विज्ञान

Bacteria Name in Hindi जीवाणुओं के नाम