Hormone kya hai हार्मोन क्या है

हार्मोन क्या है Hormone kya hai (what is hormone)

हॉर्मोन के कमी से होने वाले रोग कौन से  हैं 

hormones definition in Hindi

 

Learn about hormone

hormone-kya-hai

हार्मोन क्या है -what-is-hormone

Hormone In Hindi

हॉर्मोन्स जटिल कार्बनिक यौगिक हैं जो अधिकांश स्टेरॉइड
(steroids) या प्रोटीन या प्रोटीन के व्यत्पन्न होते हैं। कुछ
हॉर्मोन्स ऐमीनो अम्ल टायरोसीन के व्युत्पन्न भी होते हैं। ये
वाहिनीहीन ग्रन्थि(ductless gland) का एक स्त्राव हैं।

Hormone हार्मोन Hormone kya hai
ये वाहिनीहीन ग्रन्थियाँ अन्तःस्त्रावी ग्रन्थियाँ (endocrine glands)
कहलाती हैं।अन्त:स्रावी ग्रन्थियों के उदाहरण हैं-पीयूष ग्रन्थि
(pituitary glands), ऐड्रीनल (adrenal). अग्नाशय
(pancreas), वृषण (testis), अण्डाशय (ovaries )
.

अन्त:स्रावी ग्रन्थियाँ सीधे इन हॉर्मोनों को रक्त में स्रावित (secrete)
करती हैं, जिससे ये शरीर के विभिन्न भागों में पहुँच जाते हैं। स्तनधारियों
(mammals) में हॉर्मोनों का स्राव पीयूष ग्रन्थि (pituitary gland)
की अग्रपालि (anterior lobe) द्वारा नियन्त्रित होता है।

पीयूष ग्रन्थि की अग्रपालि मस्तिष्क के आधार पर स्थित होती है।
“हॉर्मोनों का सम्भावित कार्य जैविक अभिक्रियाओं
(biological reactions) को नियन्त्रित करना है।” किन्तु
उनका कार्य निश्चित रूप से क्या है, यह अभी ठीक से ज्ञात नहीं है।

इनका स्राव प्रभावित या अनियमित हो जाने पर समस्त जैविक क्रियाएँ
गड़बड़ा जाती हैं।इनकी सूक्ष्म मात्रा ही विशिष्ट कोशिकाओं
की कार्यप्रणाली को नियन्त्रित करती हैं। हॉर्मोनों को कभी-कभी
रासायनिक संदेशवाहक(chemical messengers) भी कहा
जाता है।

रासायनिक संरचना के अनुसार हॉर्मोनों ( Hormone kya hai )
को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है

Hormone kya hai -Types


(1) स्टेरॉइड हॉर्मोन्स (Steroid Hormones)

(2) प्रोटीन या पॉलिपेप्टाइड हॉर्मोन्स (protein or Polypeptide Hormones)

(3) ऐमीन हॉर्मोन्स (Amine Hormones)।

(1) स्टेरॉइड हॉर्मोन्स (Steroid) Hormone kya hai

steroid hormone
स्टेरॉइड हॉर्मोन्स

स्टेरॉइड चार रिंग प्रणाली (four ring system) के व्युत्पन्न यौगिक होते हैं। सेक्स-हॉर्मोन्स, बाइल अम्ल (bile-acids) तथा अन्य जैविक रूप से सक्रिय यौगिक इस वर्ग में आते हैं। प्रमुख स्टेरॉइड हॉर्मोन अग्रलिखित हैं

स्टेरॉल्स ( sterols/Hormone kya hai )-स्टेरॉइड ऐल्कोहॉलों को स्टेरॉल कहते हैं। इनमें प्रमुख स्टेरॉल कोलेस्टेरॉल (cholesterol) है, जो प्राणियों में अधिकता से पाया जाता है। यह कशेरुकी (vertebrates) के सभी ऊतकों में पाया जाता है। अन्य स्टेरॉइडों के संश्लेषण के लिए कोलेस्टेरॉल आरम्भिक पदार्थ का कार्य करता है।

पुरुष सेक्स-हॉर्मोन वृषण तथा ऐड्रीनल कॉर्टेक्स से स्रावित होते हैं। टेस्टोस्टेरॉन (testosterone तथा ऐण्ड्रोस्टेरॉन (androsterone) प्रमुख पुरुष सेक्स हॉर्मोन हैं। ये पुनरुत्पादक अंगों (reproductive organs) के विकास को नियन्त्रित करते हैं। एस्ट्रॉन (estrone ) तथा प्रोजेस्टेरॉन (progesterone) स्त्रियाँ के सेक्स हॉर्मोन्स हैं, जो अण्डाशय (ovaries) में उत्पन्न होते हैं। ये हॉर्मोन ऋतु चक्र (menstrual cycles )को नियन्त्रित करते हैं तथा गर्भाशय के परिवर्तनों एवं गर्भावस्था को प्रभावित करते हैं।

 

गर्भ निरोधक गोलियाँ (contraceptive pills) जिन्हें मुख द्वारा लेते हैं, स्त्री-सेक्स हॉर्मोन (female sex hormones) ही हैं, जिन्हें प्रयोगशाला में संश्लेषण द्वारा बनाया जाता है।

hormone kya hai चिकित्सा 

कॉर्टीसोन (cortisone) तथा कॉर्टीकोस्टेरॉन (corticosterone ) जैसे-स्टेरॉइड उपापचय (metabolism) तथा खनिज एवं जल की मात्रा को प्रभावित करते हैं। कॉर्टीसोन एड्रीनल कॉर्टेक्स से स्रावित होता है। कॉर्टीसोन एलर्जी से उत्पन्न रोगों की चिकित्सा में भी प्रयुक्त होते हैं।

डिजिटॉक्सीजेनिन (Digitoxigenin) स्टेरॉइड हृदय रोगों की चिकित्सा में प्रयुक्त होता है।

Protein or Peptide Hormone hindi me

( hormone kya hai )




(2) प्रोटीन अथवा पेप्टाइड हॉर्मोन (Protein or Peptide Hormone)-इस वर्ग का प्रसिद्ध हॉर्मोन इन्सुलिन (Insulin) है, जो अग्नाशय (Pancreas) से स्रावित होता है। यह हॉर्मोन ग्लूकोस के ग्लाइकोजेन (glycogen) में परिवर्तन की दर को बढ़ा देता है, जिससे रक्त में ग्लूकोस (शर्करा) की मात्रा कम हो जाती है।

ऑक्सीटोसिन (oxytocin) या वेसोप्रेसिन (vasopressin) दो पॉलिपेप्टाइड हॉर्मोन हैं। ये पीयूष ग्रन्थि (pituitary gland) की पीछे की पॉलि (posterior lobe) से स्रावित होते हैं। ऑक्सीटोसिन द्वारा महिलाओं में बच्चों के जन्म के समय गर्भाशय की मांसपेशियों का सिकुड़ना नियन्त्रित होता है। वेसोप्रसिन वृक्क (kidneys) द्वारा जल के पुनः अवशोषण (reabsorption) को नियन्त्रित करता है।

 

Amine Hormones ( hormone Kya Hai)

(3) ऐमीन हॉर्मोन (Amine Hormones)-

hormone Kya Hai

थायरॉक्सिन (thyroxin) तथा ऐड्रिनेलीन (adrenaline) या एपिनेफ्रिन (epinephrine) इस वर्ग के दो हॉर्मोन हैं। थायरॉक्सिन थायरॉइड से सावित होता है तथा उपपाचय की दर को नियन्त्रित करता है। ऐड्रीनेलीन (adrenalinc) अधिवृक्क मध्यांश (adrenal medulla) से स्रावित होता है। इसका कार्य इन्सुलिन के कार्य के विपरीत है। भय, क्रोध अथवा आय आपात स्थिति में ऐड्रीनेलीन सावित होकर लीवर में संगृहीत ग्लाइकोजन का ग्लाइकोजेनोलिसिस( Glycogenolysis ) बढ़ा देता है जिससे ग्लूकोस प्राप्त होता है। इस प्रकार ग्लूकोस तनाव की स्थिति में शरीर क्रियात्मक कार्य (physiological work ) के लिए ऊर्जा प्रदान करता है।

Class 10 -नियंत्रण एवं समन्वय

जीव विज्ञान -सामान्य ज्ञान GK

हार्मोन स्त्रोत रासायनिक प्रकृति कार्य 
टेस्टोस्टेरॉन वृषण स्टेरॉयड पुरुष जनन अंगो के सामान्य कार्य को नियंत्रित करता है
एस्ट्रोन तथा एस्ट्राडिआल Estradiol अंडाशय स्टेरॉयड स्त्री जनन अंगो के सामान्य कार्य को नियंत्रित करता है 
प्रोजेस्ट्रोन progesterone
 
अंडाशय स्टेरॉयड गर्भाशय को गर्भावस्था के लिए तैयार करता है ऋतु चक्र को नियंत्रित करता है 
कार्टिसोन एड्रिनल कोर्टेक्स स्टेरॉयड जल ,खनिज ,लवण ,वसा प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट उपापचय 
इन्सुलिन अग्नाशय पेप्टाइड रक्त में ग्लूकोस की मात्रा को नियंत्रित करता है 
ग्लूकोगोन glucogon  

अग्नाशय पेप्टाइड रक्त में ग्लूकोस को बढ़ाता है 
थायराक्सिन थायराइड एमिनो एसिड उपापचय को बढ़ाता है 
एड्रिनेलिन एड्रिनल मेडुला ऐमिन नाड़ी की गति तथा रक्त दाब बढ़ाता है ,ग्लाइकोजन से ग्लूकोस तथा वसा से वसीय अम्ल मुक्त करता है

1 thought on “Hormone kya hai हार्मोन क्या है”

Comments are closed.